पटनाःआरजेडी सुप्रीमो लालू यादव(RJD supremo Lalu Yadav) के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. जिसे लेकर बिहार की राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहीं हैं. इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी एक ट्वीट किया है. माना जा रहा है कि मांझी का ट्वीट (Jitan Ram Manjhi Tweet On Raids At Lalu Yadav Residence) लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर है.
ये भी पढ़ेंःBJP ने कहा- लालू आवास पर सीबीआई का छापा उनके कर्मों का नतीजा
मांझी ने महज एक लाइन के ट्वीट में तेजस्वी यादव के ब्रिटेन जाने और CBI रेड की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. जीतन मांझी ने ट्वीट कर कहा, 'घर का भेदी लंका ढाए, मौक़ा देख बाहर उड़ जाए'. मांझी के इस ट्वीट का मतलब ये निकाला जा रहा है कि यह छापेमारी तेजस्वी यादव ने करवाई है और वो इस मौके पर खुद गायब हो गए हैं.
वहीं, इससे पहले भाजपा नेता अरविंद सिंह ने इस कार्रवाई को लालू प्रसाद यादव के कर्मों का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के अपने कार्यकाल में जो भी घोटाले हुए हैं, वे सब उजागर हो रहे हैं. किसी भी राजनीतिक दल से इसका कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई निष्पक्ष तरीके से काम करती है. कानून अपना काम कर रहा है.