पटना:सियासी माहिरों ने अब परिणाम आने के दो महीने बीत जाने के बाद अपने तरकश से तीर दागने शुरू कर दिए हैं. गठबंधन में साथ रहने और एक साथ सरकार चलाने के बावजूद अब अंदर खाने की बात जग-जाहिर होना शुरू हो चुकी है. कभी बिहार में नंबर एक रही जदयू की हालत यह है कि आज वो प्रदेश में तीसरे और गठबंधन में दूसरे नंबर पर आ चूकी है. जिसकी टीस रह-रहकर जदयू के हर एक नेता के जुबान से निकल ही जाती है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश के दिए गए बयान पर अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने TWEET कर जाहिर कर दिया कि उन्होंने जेडीयू और नीतीश कुमार के दुश्मन को भांप लिया है.
जीतन राम मांझी ने भांप लिया नीतीश का 'दुश्मन', किया ये Tweet
सीएम नीतीश कुमार के 'कौन दुश्मन कौन दोस्त' वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने TWEET किया है. TWEET में उन्होंने लिखा कि गठबंधन धर्म निभाना नीतीश कुमार से सिखना चाहिए.
मांझी ने नीतीश को कहा 'महान'
शनिवार को नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा था कि, 'बिहार विधानसभा चुनाव में पता ही नहीं चल सका कौन दोस्त है और कौन दुश्मन'. जिसपर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने TWEET किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश कुमार से सीखा जा सकता है. गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है'.
एनडीए में घमासान
एनडीए गठबंधन में बीते कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है. पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी-लोजपा की सांठ-गांठ की बात जदयू नेता बोगो सिंह कर ही चुके हैं. फिर अरूणाचल में जदयू विधायकों का बीजेपी में विलय. जिसने पटना की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी. और अब गठबंधन में शामिल हम प्रमुख ने भी सियासी अंदाज में अपने ही साथी पर निशाना साध दिया है. दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मंत्रिमंडल विस्तार का पेंच फंसा हुआ है. हालांकि जदयू और बीजेपी दोनों के शीर्ष नेता यह बात कतई कहने से नहीं चूक रहे की एनडीए की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.