बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के चुनाव प्रचार पर मांझी का तंज- 'आज जनता को बताएंगे घोटाला और जंगलराज बिहार के लिए क्यों जरूरी' - ETV India Live

आरजेडी के स्टार प्रचारकों की जारी सूची में लालू यादव का नाम शामिल किया था. उस समय से ही चर्चा थी कि वे चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार आएंगे. हालांकि स्वास्थ्य कारणों को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी रही.

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

By

Published : Oct 27, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:38 AM IST

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) आज से बिहार में होने वाले उपचुनाव (Bihar by election) को लेकर तारापुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इसको लेकर विपक्षी दल भी उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर लालू यादव पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: जातियों के 'मालिकों' का U-टर्न, अब कह रहे 'जनता मालिक है'

मांझी ने ट्वीट कर कहा कि आज भ्रष्टाचार, जंगलराज, दलित नरसंहार सहित कई मामलों पर आदरणीय लालू यादव जी भाषण देंगे और यह बताएंगे कि घोटाला कैसे किया जाता है, दलित नरसंहार की जरूरत क्यों पड़ी, 15 साल का जंगलराज बिहार के लिए क्यों जरूरी था. दलितों के लिए भकचोंधर जैसे शब्दों का प्रयोग क्यों करतें हैं.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज से चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं. वे मुंगेर के तारापुर में पहली जनसभा करेंगे. अपने उम्मीदवार अरुण कुमार साह के पक्ष में वोट रैली करेंगे और उनके लिए वोट मांगेंगे.

करीब साढ़े तीन साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव रविवार को ही पटना लौटे हैं. जब वे दिल्ली में थे, तभी ही आरजेडी के स्टार प्रचारकों की जारी सूची में उनका नाम शामिल किया था. उस समय से ही चर्चा थी कि वे चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार आएंगे. हालांकि स्वास्थ्य कारणों को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी रही.

ये भी पढ़ें: भक्त चरण दास को मिला मांझी का साथ, लालू से पूछा- आप दलितों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?

आखिरकार रविवार को वे राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक उनके समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. लालू प्रसाद यादव आज मुंगेर दौरे पर निकलेंगे. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पहली चुनावी रैली होगी. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी हो सकते हैं.

वहीं, 28 अक्टूबर यानी गुरुवार को भी लालू यादव चुनाव प्रचार करेंगे. उस दिन वे दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में रैली को संबोधित करेंगे. जहां वे आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती (Ganesh Bharti) के पक्ष में सभा करेंगे और लोगों से उनके लिए वोट मांगेंगे.

इससे पहले मंगलवार को पटना में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए लालू यादव ने दावा किया था कि दोनों सीटों पर आरजेडी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार की सरकार से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा, 'मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहार वासियों का मोह मुझे खींच कर लाया. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं, इसलिए मैं निरोग हो गया. इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे. बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?

Last Updated : Oct 27, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details