बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: एनडीए में जाने पर जीतन राम मांझी का खुलासा, कहा- 'मां कसम जो होगा खुलकर होगा..'

बिहार बजट सत्र के बाद महागठबंधन की बैठक हुई, जिसमें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा खुलासा किया है. वे एनडीए में जा रहे हैं या नहीं, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने इसके लिए बैठक में मां की कसम भी खाई. कहा कि नीतीश कुमार का साथ कभी नहीं...पढ़ें पूरी खबर

By

Published : Feb 27, 2023, 5:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में बजट सत्र का आगाज

पटनाःबिहार में बजट सत्र (bihar budget session) आगाज हो गया. पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद महागठबंधन के तमाम घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें भविष्य की रणनीतियों पर विमर्श किया गया. इस बैठक में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वे एनडीए में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने मां कसम खाकर कहा कि नीतीश कुमार का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने एनडीए में जाने की चर्चा पर स्थिति स्पष्ट की. कहा कि कभी हो नहीं सकता है कि वे एनडीए के साथ जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार के साथ BJP से लड़ाई लड़नी है.

यह भी पढ़ेंःGarib Jagao Rally: 'चिट्ठी पर ही पैदा हो जाते हैं अमीरों के बच्चे'.. अरे ये क्या बोल गए मांझी

महागठबंधन के घटक दलों की बैठकः सदन की कार्रवाई स्थगित होने के तुरंत बाद महागठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बैठक में मौजूद रहे. भाजपा से सदन में कैसे निपटा जाए इस पर महागठबंधन नेताओं ने विमर्श किया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बैठक के दौरान चर्चा में रहे. जीतन राम मांझी ने बैठक के दौरान कहा कि मैं भगवान को नहीं मानता लेकिन मां की कसम खाकर कहता हूं कि मैं एनडीए में नहीं जा रहा हूं और मैं नीतीश कुमार के साथ हूं.

जनहित के मुद्दों को उठाना हैःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी तरह इंटेक्ट है. तमाम सदस्यों को सदन की कार्रवाई के दौरान मौजूद रहना है साथ ही जनहित के मुद्दों को सदन के पटल पर उठाना है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी विधायकों को संबोधित किया. कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद खड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है. हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. बीजेपी से लड़ाई हमारी प्राथमिकता है. विधायकों को भी संयम रखना चाहिए और अनर्गल बयान से बचना चाहिए.

गरीबों के पक्ष में आवाज उठाते रहेंगेःजीतन राम मांझी ने कहा कि हम गरीबों के पक्ष में आवाज उठाते रहेंगे. जहां तक मेरे एनडीए में जाने का सवाल है तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं पूरी तरह महागठबंधन में और मेरे इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं है. मैंने नीतीश कुमार को भी स्थिति स्पष्ट कर दिया है. कांग्रेसी विधायक आनंद शंकर ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. बैठक में हमारे नेता ने हमें निर्देशित किया है कि भाजपा से मुकाबला करना है. हम एकजुटता के साथ सदन के अंदर भाजपा से मुकाबले के लिए तैयार हैं. भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए हम लोगों ने रणनीति तैयार कर ली है. भाजपा को हर मोर्चे पर जवाब देने के लिए सक्षम हैं.

"मैने सीएम से स्थिति स्पष्ट कर दी है. एनडीए में जाने की चर्चा है तो उसका हम क्या कर सकते हैं. कभी हो नहीं सकता है और न होगा कि हम एनडीए में जाएं. होता भी तो खुल्म खुल्ला होता. इसमें छुपाने की बात क्या है. लेकिन हम नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ रहे हैं."-जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details