बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विशेष राज्य दर्जा की मांग पॉलिटिकल स्टंट, बड़े भाई-छोटे भाई ने 33 साल में क्या किया'- जीतन राम मांझी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज 11 दिसंबर को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला किया. उनके विशेष राज्य के दर्जे की मांग को पॉलिटिकल स्टंट बताया. कहा 33 साल में बड़े भाई और छोटे भाई ने क्या किया जनता मांग रही जवाब. पढ़ें, विस्तार से.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 5:50 PM IST

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री.

पटना: नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जा की मांग को लेकर अभियान चला रहे हैं. नीतीश की इस मांग पर पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार स्टंट करके चुनाव जीतते हैं. इस बार महिलाओं के खिलाफ और दलित के खिलाफ बयाने देकर फंस गये हैं तो विशेष राज्य दर्जा की मांग करके पॉलिटिकल स्टंट कर रहे हैं.


"नीतीश कुमार अच्छी तरह से जानते हैं कि 14वें वित्त आयोग ने विशेष राज्य के दर्जा वाल प्रावधान को समाप्त कर दिया है, इसके बाद भी इस मांग को उठाकर जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव बिहार में 33 वर्षों से शासन में हैं, यह बताएं कि इतने दिनों में बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ. इनलोगों को इस्तीफा दे देना चाहिए."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

एस्टिमेट घोटाला हो रहाः जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में आजकल एस्टिमेट घोटाला हो रहा है. नीतीश कुमार केवल इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने के लिए म्यूजियम और सड़क निर्माण करा रहे हैं. पुराने म्यूजियम से नये म्यूजियम तक टनल बनवा रहे हैं, जिसकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में क्या हो रहा है जनता देख रही है. किस तरह भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है. सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. नीतीश कुमार ऐसा मजबूर मुख्यमंत्री हो गए हैं कि अपराधी को पकड़वा नहीं सकते हैं. अब उनके हाथ में कुछ नहीं है.

सीट बंटवारे पर लाचारी जाहिर कीः एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने अपनी लाचारी भी जाहिर की. मांझी ने कहा कि हम छोटी पार्टी हैं और सारा निर्णय अब बीजेपी को करना है. लेकिन मगध और 9 ऐसी सीट जिसपर हम लोग मजबूत हैं. वहां हमारी तैयारी चल रही है. जल्द ही सीट पर फैसला होगा. वही उन्होंने बिहार में शराबबंदी फेल बताया. कहा कि बिहार में गुजरात की तरह शराबबंदी लागू करनी चाहिये. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद यहां भी गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details