बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर जीतनराम मांझी का तंज, कहा- जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे वो दूसरों पर उठा रहे सवाल - जीतनराम मांझी ट्वीट

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों पर सवाल उठाया तो हम पार्टी के अध्यक्ष ने पलटवार किया है. जीतनराम मांझी ने कहा कि जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं वो दूसरों पर सवाल उठा रहे हैं.

जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी

By

Published : Feb 13, 2021, 3:42 PM IST

पटना:राज्य के पूर्व सीएम और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वो अब दूसरों पर सवाल उठा रहे हैं.दरअसल, नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार के 18 विधायकों पर मामला दर्ज है. उसके बाद भी उन्हें मंत्री बना दिया गया है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के वार पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का पलटवार, कहा- राजद काल में ही हुए सारे घोटाले

जीतनराम मांझी का तेजस्वी पर निशाना
तेजस्वी यादव की ओर से उठाए जा रहे सवालों को लेकर जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश की है. वहीं, मांझी के ट्वीट के बाद पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी कहा कि आरजेडी नेता पहले अपने शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को देख लें कि उनके ऊपर कितने मुकदमे दर्ज हैं.

'बिहार में सरकार नहीं बन पाने की वजह से तेजस्वी यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. तभी नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल पर इस तरह के वह सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को खत्म करके ही सवाल उठाना चाहिए.'-दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्विटर के माध्यम से कसा तंज
बता दें कि दिल्ली दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनके मंत्रियों के ऊपर हुए मुकदमे को लेकर सवाल किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर ट्विटर के माध्यम से तंज कसना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details