पटना:बिहार में पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर सियासत जारी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा है कि सब कुछ याद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की मौत पर सियासत तेज, जीतन राम मांझी ने की न्यायिक जांच की मांग
हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा, "कितना भी वर्चुअल मीटिंग कर लीजिए,अब सबको पता लग गया है कि बुरे वक्त में आप अपनों का साथ छोड़ देतें हैं. साहब के साथ जो आपने किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. सब याद रखा जाएगा, सब कुछ याद रखा जाएगा."
न्यायिक जांच की मांग
बता दें कि बिहार में सत्ताधारी एनडीए के सहयोगी दल हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व सांसद के मौत की न्यायिक जांच की मांग की है. इससे पहले मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि सीवान के पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन के निधन की न्यायिक जांच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए.