पटना:शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और ऐसे में सभी जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन जीतन राम मांझी ने आज फिर अपने ही सहयोगी तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन में मिस अंडरस्टैंडिंग हुई है. चुनाव प्रचार में निकलने से पहले जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन का मतलब है कोऑर्डिनेशन कमिटी. लेकिन कोआर्डिनेशन कमिटी से कोई राय नहीं ली गई और सभी सीट पर उम्मीदवार उतार दिए गए, इसलिए हम नाथ नगर से चुनाव लड़ रहे हैं.
मांझी ने तेजस्वी पर साधा निशाना, बोले- कोआर्डिनेशन से चलता है महागठबंधन, गलतफहमी तो हुई है - तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना
जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर एनडीए को हराना है, तो सभी लोगों को एक होना पड़ेगा. पिछली बात को भूलकर 2020 के चुनाव में उतरना होगा और कोआर्डिनेशन कमिटी बनाकर लड़ना होगा.
'महागठबंधन को एक होकर चलना चाहिए'
जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोग मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. हम और मुकेश सहनी दोनों मिलकर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में बात करते हुए कहा कि बड़ी पार्टी होने के नाते उन्हें कोआर्डिनेशन से चलना चाहिए. जिस तरह से एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है. ऐसी स्थिति में महागठबंधन को भी एक होकर चलना चाहिए. अगर हम एक होकर नहीं लड़ते हैं, तो ऐसी स्थिति में किसी न किसी रूप में हम एनडीए को मजबूत कर रहे हैं.
पद की राजनीति कर रहे हैं नीतीश कुमार- मांझी
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर एनडीए को हराना है, तो सभी लोगों को एक होना पड़ेगा. पिछली बात को भूलकर 2020 के चुनाव में उतरना होगा और कोआर्डिनेशन कमिटी बनाकर लड़ना होगा. वहीं, बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि वो सिद्धांत की नहीं, बल्कि पद की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी बिहार में इतनी कमजोर है कि नीतीश के बिना उन्हें लगता है कि वो जीत नहीं पाएंगे.