बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी की लालू-नीताश से अपील- बीमार चल रहे शरद यादव को बिहार से भेजें राज्यसभा

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि शरद यादव ने लालू यादव और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी. इसीलिए इन दोनों नेताओं को भी शरद यादव के बारे में सोचना चाहिए.

manjhi
manjhi

By

Published : Feb 2, 2022, 2:02 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Former Union Minister Sharad Yadav) के लिए बड़ी मांग की है. मांझी ने कहा कि मैंने शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात की है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. दो महीने बाद 7 तुगलक रोड पर स्थित उनका सरकारी बंगला भी छिन जाएगा. इसलिए मैं लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मांग करता हूं कि शरद यादव को बिहार से राज्यसभा भेजा जाए, ताकि दिल्ली में उनका सरकारी आवास बचा रहे.

ये भी पढ़ें: 23 का इंतजार... 24 की तैयारी, मंडल से 'कमंडल' को पटखनी देंगे लालू यादव?

हम अध्यक्ष ने कहा कि शरद यादव बिहार सहित पूरे देश के बड़े नेता रहे हैं. वह सक्रिय राजनीति में आ जाएंगे. तो उनकी तबीयत भी ठीक हो जाएगी. बिहार में इसी साल राज्यसभा का चुनाव है. शरद यादव ने लालू यादव और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी. इसीलिए इन दोनों नेताओं को भी शरद यादव के बारे में सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: शरद यादव से मिलकर बोले लालू- 'जनता परिवार फिर से होगा एकजुट, नीतीश के लिए कोई जगह नहीं'

वहीं आम बजट पर जीतन राम मांझी ने कहा कि इसमें गरीब, मजदूर, किसान के लिए कुछ नहीं है. इस बजट से मैं निराश हूं. बजट से मध्यम वर्ग को भी कोई लाभ नहीं होगा. आम बजट 2022-23 से मैं संतुष्ट नहीं हूं. उन्होंने कहा कि आम बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का भी ऐलान नहीं किया गया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीब और पिछड़ा हुआ दिखाया गया है. जदयू तो चाहती थी, लेकिन मैं भी चाहता था कि बजट में इस बात का ऐलान हो कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. नहीं मिलने से मैं दुखी हूं.

ये भी पढ़ें: Lalu Return's: अपने रंगत में आकर लालू ने बदल दी है फिजा, दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल

मांझी ने कहा कि बिहार में NDA सरकार मेरी पार्टी के समर्थन से चल रही है. हमारी पार्टी के चार विधायक हैं. UP चुनाव में हमें बीजेपी ने सीट नहीं दी. बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में मुझे सीट नहीं दी गई. बिहार सरकार अपने अहम फैसलों में हमारी राय नहीं लेती है. मैं NDA में नाराज हूं. मतभेद हैं, लेकिन मैं NDA सरकार से समर्थन वापस नहीं लूंगा. बातचीत के जरिए जो समस्या है, उसको सुलझा लेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details