नई दिल्ली/पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने भगवान राम (Lord Shree Ram) पर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली में अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Ham) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रभु राम को फिर से काल्पनिक बताया है. साथ ही रामायण के लेखक वाल्मिकी को राम से कई गुणा बड़ा बताया है.
इसे भी पढ़ें-रामायण पर महाभारत: जीतनराम मांझी ने श्रीराम के अस्तित्व पर उठाया सवाल, भगवान मानने से भी इंकार
जीतनराम मांझी ने रामायण महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मिकी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद फिर से भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए काल्पनिक चरित्र बताया है. हम सुप्रीमो ने कहा कि 'महाकाव्य रामायण के लेखक महर्षि वाल्मीकि राम से हजारों गुणा बड़े थे'. हालांकि, उन्होंने इसे अपना निजी विचार बताया है. साथ ही कहा कि वे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं.