पटनाः पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने फिर से बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा है कि बिहार में शराब नीति (Jitan Ram Manjhi Statement on Prohibition Law) और बालू नीति को लेकर नीतीश कुमार फिर से विचार करें. जीतन राम मांझी ने कहा कि गरीबों को इससे बहुत नुकसान हो रहा है. बालू और शराब माफिया घटना को भी अंजाम दे रहे हैं. गया में पिछले दिनों जो घटनाएं हुई, सब ने देखा. सब इंस्पेक्टर की भी हत्या माफियाओं ने कर दी. इस तरह की घटना लगातार हो रही है. इससे हमारा आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें- मांझी बोले- 'भूटान चले जाइये या गोवा.. गली-गली शराब मिलती है.. वहां न क्राइम होता है ना दुष्कर्म'
अपने बयानों से हमेशा सरकार की मुश्किल बढ़ाने वाले मांझी का कहना है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री बनने के बयान को लेकर भी फिर से सफाई दी. आपको बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी ने शराब नीति और बालू नीति पर ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार को इसपर विचार करना चाहिए.