पटनाःजम्मू-कश्मीर में आतंकियों के द्वारा बिहार वासियों की लगातार की जा रही हत्या से नाराज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चुनौती दे दी है. मांझी ने कहा कि अगर उनसे कश्मीर की हालत नहीं सुधर रही तो जिम्मेदारी बिहारियों पर छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें-घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन
जीतनराम मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि "कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रही है जिससे मन व्यथित है. अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए. 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा."
बता दें कि कश्मीर में बिहारी मूल के नागरिकों को आतंकवादी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. हाल के कुछ ही दिनों में चार बिहारियों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है. आपको बता दें कि बीते 5 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर के लाल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वीरेंद्र वहां ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने का काम करता था. उसके पार्थिव शरीर का श्रीनगर में ही दाह संस्कार कर दिया गया था. वीरेंद्र को मुखाग्नि उसके छोटे भाई ने दी थी. बाद में अस्थि कलश को घर लाया गया था.