पूर्व सीएम सह हम संस्थापक जीतन राम मांझी पटना: बिहार के पूर्व सीएम सह हम संस्थापक जीतन राम मांझीने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले राजनीति से संन्यास लेकर बिहार के सियासी गलियारों में गर्माहट ला दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी उम्र 79 साल की हो गई हैं. ऐसे में चुनाव लड़ना उनके सिद्धांतों के खिलाफ है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम राजनीतिक जीवन से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करते रहेंगे और जो काम है वह हम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:Jitan Ram Manjhi: 'गरीब और अमीर, दुनिया में सिर्फ दो जाति.. हम गरीबों की बेहतरी के लिए करते हैं काम'
"हमारा उम्र 79 वर्ष हो गयी है. अब हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसका मतलब यह नहीं है कि हम राजनीतिक जीवन से संन्यास ले रहे हैं. समाज की सेवा करते रहेंगे और जो काम है वह हम करते रहेंगे."-जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम सह हम संस्थापक
शेयरिंग को लेकर अभी कोई बात:वहीं मांझी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से हमारी मुलाकात हुई है. मुलाकात अच्छी रही सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बात हम लोगों ने नहीं की. दुर्गा पूजा के बाद एनडीए के बड़े नेता एक साथ बैठेंगे. सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अपनी तैयारी कर रहे हैं संगठन को मजबूत कर रहे हैं. इसको लेकर पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन जिला में घूम रहे हैं. हम लोग अपनी तैयारी कर रहे हैं जहां हमें टिकट मिलेगा वहां लड़ेंगे और जहां नहीं मिलेगा वहां एनडीए के उम्मीदवार का मदद करेंगे.
जदयू में बड़े नेता आपस में लड़ रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में क्या हो रहा है. वह कौन नहीं जान रहा है. सब आपस में लड़ रहे हैं. अब इससे भारी टूट की बात क्या होगी हम लोग शुरू से जो बात कर रहे थे. अब देखने को मिल रहा है. मांझी जब सवाल किया गया कि जदयू के कई नेता कर रहे हैं कि ललन सिंह अब राष्ट्रीय जनता दल की तरफदारी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम इस पर क्या कहेंगे, लेकिन हम इतना जरूर कर सकते हैं कि जनता दल यूनाइटेड के अंदर जो कुछ हो रहा है. सबको दिख रहा है. जो भविष्यवाणी एनडीए के नेताओं ने की थी अब वैसी स्थिति नीतीश जी के पार्टी में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar politics: 'मुख्यमंत्री बना कर सोचे थे मैं कठपुतली की तरह उनके इशारे पर काम करूंगा'- मांझी का नीतीश पर निशाना