बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: मांझी के मन में क्या है? बोले- एनडीए के नेता सिर्फ अमित शाह नहीं हैं.. - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मांझी के मन में क्या चल रहा है? क्या बीजेपी से डील नहीं हो पाई? इससे पहले जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने भी थर्ड फ्रंट के विकल्प की बात कही थी.

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

By

Published : Jun 19, 2023, 7:42 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मांझी की अमित शाह से नाराजगी भी झलकती दिखी. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता से मिलेंगे, एनडीए में सिर्फ एक नेता अमित शाह ही नहीं हैं.

पढ़ें- Bihar Politics: NDA या थर्ड फ्रंट.. किसके होंगे जीतन राम मांझी? संतोष सुमन के बयान से मची खलबली

'महागठबंधन सरकार से समर्थन लिया वापस': जीतन राम मांझी बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. राज्यपाल से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है. यह हमारा फर्ज था, महामहिम को हमने पत्र दे दिया है. पहले हमने महागठबंधन सरकार का समर्थन किया था आज हमने समर्थन वापस लिया है.

"किन-किन से मुलाकात होगी यह नहीं बताऊंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और हम अगले तीन चार दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे. कुछ स्वास्थ्य कारण भी है. राजनीति में भी सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान हम मायावती, राहुल गांधी सब लोगों से मुलाकात करेंगे."-जीतन राम मांझी, संरक्षक, हम पार्टी

'एनडीए में सिर्फ अमित शाह नेता नहीं': इस दौरान जीतन राम मांझी के बोलने के अंदाज में बीजेपी के लिए बेरुखी नजर आई. कल तक अमित शाह के संपर्क में रहने वाले मांझी आज कहते नजर आए कि एनडीए के नेताओं से भी बात करने का प्रयास करेंगे. एनडीए के नेता सिर्फ अमित शाह नहीं हैं. दूसरे नेताओं से भी मिलेंगे.

वहीं इससे पहले जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने भी अपने बयान में कहा था कि हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं. तीन से चार दिनों में सबकुछ सेट होने की उन्होंने बात भी कही थी. ऐसे में बिहार की राजनीति में एक बार फिर से खलबली मची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details