पटना: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं चुनाव परिणाम का 'साइड इफेक्ट' भी दिखने लगा है. चुनाव परिणाम के बाद जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.
'मोदी है तो मुमकिन है'- JDU MP:सोमवार को सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जिन चार राज्यों के चुनाव परिणाम आए, उसमें तीन राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 'मोदी है तो मुमकिन है' जो नारा दिया था, 'मोदी है तो गारंटी है' उस पर जनता ने मुहर लगाई है.
'जल्द होगा बड़ा बदलाव'- मांझी: वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को पिंटू का वीडियो पोस्ट करते हुए बिहार में बदलाव के संकेत दिए हैं. जीतन राम मांझी ने लिखा है कि अभी नीतीश कुमार जी अपने सांसद से कहलवा रहे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो गारंटी है. कुछ दिन के बाद खुद नीतीश कुमार कहेंगे कि मोदी है तो ही नीतीश हैं, मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है. जल्द होगा बड़ा बदलाव, बिहार भी चलेगा मोदी के साथ.