बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कुछ दिन बाद नीतीश कुमार भी कहेंगे मोदी है तो नीतीश है, मोदी है तो मुमकिन है,' CM पर मांझी का हमला - ETV BHARAT BIHAR

Jitan Ram Manjhi On Nitish: चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा अभी नीतीश कुमार जी अपने सांसद से कहलवा रहें हैं कि 'मोदी है तो मुमकिन है,मोदी है तो गारंटी है.' साथ ही मांझी ने बिहार में बड़े बदलाव के संकेत भी दिए हैं.

नीतीश कुमार पर मांझी का हमला
नीतीश कुमार पर मांझी का हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 12:32 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 1:31 PM IST

पटना: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं चुनाव परिणाम का 'साइड इफेक्ट' भी दिखने लगा है. चुनाव परिणाम के बाद जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.

'मोदी है तो मुमकिन है'- JDU MP:सोमवार को सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जिन चार राज्यों के चुनाव परिणाम आए, उसमें तीन राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 'मोदी है तो मुमकिन है' जो नारा दिया था, 'मोदी है तो गारंटी है' उस पर जनता ने मुहर लगाई है.

'जल्द होगा बड़ा बदलाव'- मांझी: वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को पिंटू का वीडियो पोस्ट करते हुए बिहार में बदलाव के संकेत दिए हैं. जीतन राम मांझी ने लिखा है कि अभी नीतीश कुमार जी अपने सांसद से कहलवा रहे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो गारंटी है. कुछ दिन के बाद खुद नीतीश कुमार कहेंगे कि मोदी है तो ही नीतीश हैं, मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है. जल्द होगा बड़ा बदलाव, बिहार भी चलेगा मोदी के साथ.

जदयू में घमासान:सुनील कुमार पिंटू के इस बयान के बाद जदयू में घमासान शुरू हो गया. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सुनील कुमार पिंटू से इस्तीफे की मांग कर दी है. नीरज कुमार ने कहा कि अगर पिंटू को 'मोदी है तो मुमकिन' लग रहा है तो उन्हें इस्तीफा देकर बाहर जाना चाहिए. क्योंकि उनको जदयू के नाम पर वोट मिला था, अब समय कम ही बचा है इसलिए इस्तीफा दीजिए.

क्या पिंटू पर होगी कार्रवाई?: सुनील कुमार पिंटू सीतामढ़ी से जदयू के लोकसभा सांसद हैं. जेडीयू सांसद के बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल मचा है. वहीं मांझी ने बिहार में बड़े बदलाव के संकेत देकर एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ा दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या जदयू अपने ही सांसद पर कोई कार्रवाई करेगी या नहीं. लोकसभा चुनाव से पहले पिंटू के बयान से खलबली है.

पढ़ें- 'घमंडिया गठबंधन के लोगों को जनता ने दिया जवाब, मोदी के विकास की हुई चुनाव में जीत' : मांझी

पीएम मोदी पर जनता का विश्वास और उनके कुशल नेतृत्व से जीता राजस्थान - महंत बालकनाथ

Last Updated : Dec 5, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details