पटना:बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के 349 नये मामले सामने आये हैं. सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार 19 जुलाई को कुल 349 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 18 जुलाई को 727 मामले दर्ज किये गये थे. बिहार में अब तक कुल 27 हजार 455 मामले दर्ज हो चुके हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को पांच एम्स देने की गुहार लगाई है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना काल में बिहार की स्थिति आपसे छुपी नहीं हैं. अस्पतालों की कमी के कारण जंनता बेहाल है. इसलिए आग्रह है कि बिहारियों के जीवन रक्षा के लिए गया समेत बिहार को पांच AIIMS की तुरंत मंजूरी दें. और मंदिर, मस्जिद से पहले अस्पताल का भूमि पूजन करें यही मानवता होगी.'