बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार को 5 AIIMS की मंजूरी दें PM मोदी, मंदिर-मस्जिद से पहले अस्पताल का करें भूमि पूजन' - हम प्रमुख जीतन राम मांझी

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर मांझी ने चिंता जाहिर की है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से गया समेत बिहार के अन्य जिलों में 5 नए एम्स की मंजूरी देने का आग्रह किया है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Jul 20, 2020, 5:23 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के 349 नये मामले सामने आये हैं. सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार 19 जुलाई को कुल 349 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 18 जुलाई को 727 मामले दर्ज किये गये थे. बिहार में अब तक कुल 27 हजार 455 मामले दर्ज हो चुके हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को पांच एम्स देने की गुहार लगाई है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना काल में बिहार की स्थिति आपसे छुपी नहीं हैं. अस्पतालों की कमी के कारण जंनता बेहाल है. इसलिए आग्रह है कि बिहारियों के जीवन रक्षा के लिए गया समेत बिहार को पांच AIIMS की तुरंत मंजूरी दें. और मंदिर, मस्जिद से पहले अस्पताल का भूमि पूजन करें यही मानवता होगी.'

जीतन राम मांझी का ट्वीट

बढ़ रहा संक्रमण
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 179 हो गई है. इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 349 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27 हजार 455 हो गई है.

घट गया रिकवरी रेट
बिहार सरकार ने पटना शहरी क्षेत्र के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया है, लेकिन हर केंद्र पर जांच के लिए लंबी लाइनें लगी हैं. स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों की माने तो बिहार में रिकवरी दर में लगातार कमी आई है. सिर्फ दो दिनों की बात करें तो शनिवार को प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 63.17 थी जो रविवार को घटकर 62.91 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details