बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी बोले- हम कानून को मानने वाले लोग, नहीं किया लॉकडाउन का उल्लंघन - bihar lockdown news

हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को भी पटना में मीटिंग होने वाली है. अगर जिलाधिकारी से पास लेने की बात आती है तो इसके लिए उनसे बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कानून को मानने वाले लोग हैं और इसके दायरे में ही काम करते हैं.

Gaya
Gaya

By

Published : Apr 26, 2020, 7:07 PM IST

गया: लॉकडाउन के उल्लंघन मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के कहने पर कमेटी की मीटिंग रखी गई थी. जेड सिक्युरिटी मिलने के कारण हमारे कार्यक्रमों की जानकारी राज्यपाल से लेकर संबंधित पदाधिकारियों तक को होती है. हमने कभी भी लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है.

'बेवजह मामले को दिया जा रहा तूल'
हम के नेता जीतनराम मांझी ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को भी पटना में मीटिंग होने वाली है. अगर जिलाधिकारी से पास लेने की बात आती है तो इसके लिए उनसे बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कानून को मानने वाले लोग हैं और इसके दायरे में ही काम करते हैं. लेकिन कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

लॉकडाउन का उल्लंघन
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लॉकडाउन के दौरान गया से पटना पहुंचे और फिर पटना से वापस गया लौट गए. मांझी की यात्रा पर सवाल खड़े हो रहे थे. सत्ता पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि जीतन राम मांझी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details