पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिये तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर साधा है. मांझी दोनों को सलाह दे रहे हैं कि छुपाकर गठबंधन करने की जरुरत नहीं है बल्कि खुलकर सबके सामने आएं. मांझी के इस ट्वीट के बाद आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा कि मांझी का दिल गठबंधन के साथ है.
क्या है विवाद
दरअसल, बिहार सरकार ने आदेश दिया है कि धरना प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को बिहार में नौकरी और ठेका नहीं मिलेगा. बिहार सरकार के इस आदेश पर देश भर में आलोचना तो हो ही रही है अब विदेशी मीडिया ने भी इसे उछालना शुरू कर दिया है. अमेरिकी पेपर न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे प्रमुखता से छापा है. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने पेपर की कटिंग को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'
'दोनों नेता आपस में गठबंधन कर लिए हैं सिर्फ दिखावे के लिए अलग-अलग हैं. अब उन्हें एक साथ खुलकर आ जाना चाहिए. कोई कुछ नहीं बोलेगा.-' जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
मांझी ने संभाला मोर्चा
चिराग और तेजस्वी के इस ट्वीट पर अब जीतन राम मांझी ने सरकार के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया है. जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिए तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर तंज कसा है.
'अब दोनों को एक साथ आकर राजनीति करनी चाहिए. जनता के बीचे आइये और कह दिजिये कि आरजेडी और लोजपा का गठबंधन है.'- दानिश रिजवान ,प्रवक्ता, हम
दानिश रिजवान ,प्रवक्ता, हम
'सरकार में अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिए जीतन राम मांझी इस तरह के बयान दे रहे हैं. जीतन राम मांझी भले ही एनडीए के पार्ट हैं,लेकिन उनका दिल आज भी महागठबंधन के साथ है.'- मृत्युंजय तिवारी ,प्रवक्ता ,आरजेडी
मृत्युंजय तिवारी ,प्रवक्ता ,आरजेडी
हम आपको बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार पर विपक्ष द्वारा हो रहे हमले को लेकर मोर्चा संभाला चुके हैं. एक बार फिर सरकार के आदेश की आलोचना विपक्ष लगातार करते आ रहा है. देखने वाली बात होगी कि सरकार अपने आदेश को वापस लेती है या फिर फैसला बरकरार रहता है.