बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD से नाराज मांझी बोले-  नहीं बनी बात तो जाएंगे नीतीश के साथ - बिहार में कोआर्डिनेशन कमेटी

हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है कि तेजस्वी ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि यही फाइनल है और जिन दलों को यह नहीं मानना है वो अपना अलग रास्ता बना लें. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह बहुत गलत बयान है और इस तरह के बयान का महागठबंधन पर बुरा असर पड़ेगा.

jitan ram manjhi
jitan ram manjhi

By

Published : Jan 13, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. हमने दिल्ली प्रदेश नेताओं के साथ बैठक की है. मंगलवार को एक और बैठक होनी है. दिल्ली के नेताओं से हमने एसेसमेंट रिपोर्ट मांगी है. उसी के आधार पर हम तय करेंगे कि दिल्ली में हमको कितने सीटों पर लड़ना है और किसी से गठबंधन करना है या नहीं.

कोआर्डिनेशन कमेटी तय करेगी CM कैंडिडेट
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार महागठबंधन में कई सारे दल हैं. लेकिन आरजेडी ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. आरजेडी अकेले भी आगे बढ़ सकता है. ऐसा इशारा आरजेडी की तरफ से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि बिहार में कोआर्डिनेशन कमेटी बने और उसमें तय हो कि बिहार में महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा?

महागठबंधन पर बुरा असर
हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है कि तेजस्वी ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि यही फाइनल है और जिन दलों को यह नहीं मानना है वो अपना अलग रास्ता बना लें. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह बहुत गलत बयान है और इस तरह के बयान का महागठबंधन पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से लगता है कि आरजेडी बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है.

जीतन राम मांझी, हम सुप्रीमो

15 जनवरी होगा फैसला
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि 15 जनवरी को पटना में सदाकत आश्रम में कांग्रेस के दफ्तर में महागठबंधन के सभी दल बैठेंगे और आरजेडी की तरफ से जो बयानबाजी हो रही है उसपर गंभीरता से विचार करेंगे. आरजेडी की तरफ से अगर महागठबंधन में हम लोगों की अनदेखी की जाएगी तो महागठबंधन के अन्य दल नीतीश कुमार के साथ भी आगे बढ़ सकते हैं. मतलब हम लोग एक नया गठबंधन बना सकते हैं और हम लोग का एक लक्ष्य रहेगा बीजेपी को हराना.

Last Updated : Jan 13, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details