बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जीतन राम मांझी को नए साथी की तलाश, ओवैसी की पार्टी AIMIM से बढ़ा रहे नजदीकियां' - patna latest news

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी इन दिनों महागठबंधन के नेताओं से नाराज चल रहे हैं. खासकर राजद के वरीय नेताओं से, इन सब के बीच उन्होंने ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की. जीतन राम मांझी की इस मुलाकत के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से कयासों के बाजार गर्म हैं.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Aug 8, 2020, 6:08 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. इन सब के बीच जीतन मांझी ने ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की है. मांझी और अख्तरुल इमान की मुलाकात से प्रदेश में एक नई राजनीति शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

'राजनीति संभावनाओं का खेल'
जीतन राम मांझी और आईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के बीच मुलाकात को लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान से बात की तो उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो जीतन मांझी और अख्तरुल इमान के बीच हुई मुलाकात औपचारिक थी. फिलहाल हमलोग महागठंबधन में है. अभी किसी अन्य दल के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.

दानिश रिजवान, हम पार्टी के प्रवक्ता

जीतन राम मांझी को नए साथी की तलाश
बता दें कि महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग के लेकर जीतनराम मांझी लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. इससे पहले वे महागठबंधन के नेताओं को खासकर राजद को कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर अल्टीमेटम भी दे चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इधर, राजनीति गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगर मांझी की मांगें नहीं मानी गई तो वे एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. इन सब के बीच जीतन राम मांझी और ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के बीच हुई मुलाकात ने एक बार फिर से राजनीतिक उलटफेर के बड़े कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें के इससे पहले भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि मांझी महागठबंधन छोड़कर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अगले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि मांझी किस तरफ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details