पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. इन सब के बीच जीतन मांझी ने ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की है. मांझी और अख्तरुल इमान की मुलाकात से प्रदेश में एक नई राजनीति शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
'राजनीति संभावनाओं का खेल'
जीतन राम मांझी और आईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के बीच मुलाकात को लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान से बात की तो उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो जीतन मांझी और अख्तरुल इमान के बीच हुई मुलाकात औपचारिक थी. फिलहाल हमलोग महागठंबधन में है. अभी किसी अन्य दल के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.