पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पटनाः हम के संरक्षक सह पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan Governor of Bihar) से मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की. कहा कि बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ठंड के मौसम में गरीब लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार को अतिक्रमण हटाने से पूर्व लोगों के लिए व्यवस्था हो. वहीं मगध विवि के सत्र लेट को लेकर कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ेंः'लालू के गुण नीतीश में आ गए हैं', जहरीली शराब से मौत पर CM के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार
शराब पीने वाले बड़े लोग को नहीं पकड़ती पुलिसःमांझी ने कहा कि राज्यपाल ने इन मामलों में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं छपरा में शराब पीने से 46 की मौत पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि शराबबंदी ठीक है, लेकिन जहरीली शराब पीकर गरीब मर रहे हैं, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. हजारों गरीब लोग जेल में बंद हैं. जो बड़े लोग शराब का सेवन कर रहे हैं, उन्हें पुलिस नहीं पकड़ रही है.
शराब से में सरकार आर्थिक सहायता देः मांझी ने कहा कि जहरीली शराब से जिसकी मौत हुई है, उसके परिजनों को सरकार आर्थिक सहायता दे. शराबबंदी कानून के बाद जो गरीब लोग जेल में गए हैं, निश्चित तौर पर उनके परिवार के भरण-पोषण का भी ख्याल करे. सरकार को चाहिए कि उन गरीब लोगों को जेल से जल्द से जल्द बाहर करें. शराबबंदी कार्रवाई को सख्ती से लागू करने की जरूरत है.
"राज्यपाल से मुलाकात में अतिक्रमण और मगध विश्वविद्यालय में लेट सत्र को लेकर चर्चा की गई है. राज्यपाल ने कहा है कि बहुत जल्द ही जो सत्र लेट चल रहा है उसे नियमित कर दिया जाएगा. वहीं अतिक्रमण मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार