बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतनराम मांझी की अमित शाह से बुधवार को होगी मुलाकात

हम प्रमुख जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनके आवास पर बुधवार को मुलाकात करेंगे. बिहार के विकास और न्यायपालिका व निजी क्षेत्रों में आरक्षण को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है.

जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी

By

Published : Jun 29, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली/पटना:पिछले दिनों बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तल्ख बयान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. मांझी के साथ उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन भी साथ रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में चल रहा शह और मात का खेल, HAM का BJP पर तुष्टिकरण का आरोप

आरक्षण पर होगी बात
हम के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और न्यायपालिका व निजी क्षेत्रों में आरक्षण पर चर्चा होगी.

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर आपत्ति
पिछले दिनों मांझी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर होने पर आपत्ति जताई थी. ट्वीट कर लिखा था, 'को-वैक्सीन का दूसरा डोज के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं. इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो.'

ये भी पढ़ें- HAM का हमला: 'दलित हैं राष्ट्रपति इसलिए दबाना चाहते हैं पीएम मोदी'

दलित-मुस्लिम मामले पर मतभेद
पूर्णिया में दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुस्लिम समुदाय पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया था. जिस पर मांझी ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को दलित-मुस्लिम प्रेम से पेट में दर्द होता है.

मांझी से मिले थे तेजप्रताप
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप यादव ने मांझी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. लालू से भी उनकी फोन पर बात करवाई थी. मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने कहा था कि यदि सहनी और मांझी जी का एनडीए से मोह भंग हो गया है तो वे महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- तेज-मांझी मुलाकात... लगता है बन गई बात! तेज प्रताप बोले- मन डोल रहा तो आ जाएं साथ

हम के पास 4 विधायक
आपको बताएं कि मांझी की पार्टी हम बिहार में एनडीए की अहम सहयोगी है. उनके बेटे संतोष सुमन नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. उनके पास लघु सिंचाई और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय का जिम्मा है. हम के 4 विधायक और एक विधान पार्षद है. हालांकि पार्टी अपने लिए एक एमएलसी का पद चाहती है. साथ ही को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रही है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details