नई दिल्ली/पटना:पिछले दिनों बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तल्ख बयान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. मांझी के साथ उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन भी साथ रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में चल रहा शह और मात का खेल, HAM का BJP पर तुष्टिकरण का आरोप
आरक्षण पर होगी बात
हम के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और न्यायपालिका व निजी क्षेत्रों में आरक्षण पर चर्चा होगी.
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर आपत्ति
पिछले दिनों मांझी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर होने पर आपत्ति जताई थी. ट्वीट कर लिखा था, 'को-वैक्सीन का दूसरा डोज के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं. इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो.'