बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी ने फिर बदला पाला, महागठबंधन से हुए अलग - ham

जीतन राम मांझी ने कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अकेले चुनाव लड़ेगी.

मांझी

By

Published : Nov 8, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 12:51 PM IST

पटना:बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है. जीतन राम मांझी इसका ऐलान किया है. वहीं, राजद ने मांझी के इस कदम पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि प्रेशर की राजनीति नहीं चलेगी.

जीतन राम मांझी ने कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अकेले चुनाव लड़ेगी. सुबह-सुबह मांझी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान करते हुए कहा कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन में अब हम नहीं रह सकते क्योंकि महागठबंधन में हमारी अनदेखी हो रही है.

पटना से अरविंद राठौड़ की रिपोर्ट

मांझी ने और क्या कहा
मांझी ने कहा कि हम महागठबंधन में बार-बार कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात करते आ रहे थे, लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने हमारी बातों को अनदेखा कर दिया. जीतन राम मांझी ने कहा कि बीते 5 सीटों पर उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने जिस तरह से सीट बंटवारा किया. इससे लग रहा था कि महागठबंधन में सिर्फ आरजेडी और कांग्रेस ही है. हम लोगों की अनदेखी हो रही थी इसलिए अब हमें लगा कि महागठबंधन में हमारी कोई पूछ नहीं है. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग होकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

आपके लिए रोचक: गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद मुख्य सचिव की आपात बैठक

शर्त मानने से इनकार
हम प्रमुख ने कहा कि जब महागठबंधन बना था तो हमने महागठबंधन के सामने कुछ शर्तें रखी थीं, लेकिन उन शर्तों को मानने से महागठबंधन की कुछ पार्टियां इनकार कर रही हैं, इसलिए अब लग रहा है कि महागठबंधन में हमारी भूमिका को नेता नजर अंदाज कर रहे हैं.

आपके लिए रोचक: वैशाली में बीजेपी समर्थकों ने डिप्टी सीएम का किया गर्मजोशी से स्वागत, जमकर लगाए नारे

राजद का बयान
वहीं, मांझी के ऐलान के बाद राजद खेमे में हलचल मची हुई है. राजद नेता एकतरफ इसे मांझी की नाराजगी बता रहे हैं तो वहीं प्रेशर पॉलिटिक्स पर नहीं चलने की बात कह रहे हैं. राजद नेता भाईवीरेंद्र ने कहा है कि प्रेशर की पॉलिटिक्स नहीं चलेगी, महागठबंधन में सब बराबर हैं.

आपके लिए रोचक: पटना: अनंत सिंह की मांग पर HC ने राज्य सरकार से किया जवाब तलब

बता दें कि जीतन राम मांझी से गुरुवार को बीजेपी नेता संजय पासवान ने मुलाकात की थी. वहीं आज भी मांझी के घर जाकर बीजेपी के विधायक रामप्रीत पासवान ने मुलाकात की. ऐसे में तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं.

Last Updated : Nov 8, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details