पटना:बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है. जीतन राम मांझी इसका ऐलान किया है. वहीं, राजद ने मांझी के इस कदम पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि प्रेशर की राजनीति नहीं चलेगी.
जीतन राम मांझी ने कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अकेले चुनाव लड़ेगी. सुबह-सुबह मांझी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान करते हुए कहा कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन में अब हम नहीं रह सकते क्योंकि महागठबंधन में हमारी अनदेखी हो रही है.
मांझी ने और क्या कहा
मांझी ने कहा कि हम महागठबंधन में बार-बार कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात करते आ रहे थे, लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने हमारी बातों को अनदेखा कर दिया. जीतन राम मांझी ने कहा कि बीते 5 सीटों पर उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने जिस तरह से सीट बंटवारा किया. इससे लग रहा था कि महागठबंधन में सिर्फ आरजेडी और कांग्रेस ही है. हम लोगों की अनदेखी हो रही थी इसलिए अब हमें लगा कि महागठबंधन में हमारी कोई पूछ नहीं है. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग होकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
आपके लिए रोचक: गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद मुख्य सचिव की आपात बैठक