पटना:भाकपा माले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही है. राजधानी पटना में तमाम विपक्षी नेताओं को जुटाने की कोशिश की गई. कई दलों के नेताओं को आमंत्रित भी किया गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया लेकिन हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.
पढ़ें- Nitish Kumar: 'हमारे पक्ष में आपलोग भी नारा लगाइये', PM उम्मीदवारी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
बिहार की धरती से विपक्षी एकता का शंखनाद:बिहार की धरती से दूसरी बार भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कवायद शुरू हुई है. पहले लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने तमाम विपक्षी दलों को एक फ्रंट में लाने की कोशिश की थी. अब भाकपा माले ने विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित कन्वेंशन में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन को आकार देने की कोशिश की गई.
कई विपक्षी नेता रहे नदारद: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी न्योता भेजा गया था लेकिन हेमंत सोरेन कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. राज्यपाल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को इसका कारण बताया गया. इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कार्यक्रम से दूर रहे. दरअसल जहानाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे जीतन राम मांझी ने अपने बेटे संतोष सुमन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे में सीएम बनने की काबलियत है. कुल मिलाकर विपक्ष को एकजुट करने की कवायद पूरी तरह से अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकी लेकिन मंजिल से ज्यादा दूर भी नजर नहीं आ रही है.
नीतीश ने की कांग्रेस से बड़ी अपील:तमाम वामदलों के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और सलमान खुर्शीद ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम विपक्ष को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. अगर कांग्रेस जल्द से जल्द फैसला ले ले तो बीजेपी को 100 से भी कम सीटों पर समेटा जा सकता है. साथ ही नीतीश कुमार ने पीएम कैंडिडेट को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर पीएम बनने की हमारी कोई इच्छा नहीं है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप हमारे पक्ष में नारे लगाना चाहते हैं तो लगाईये हम सबके साथ आगे बढ़ेंगे.