पटना:बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से जोड़-घटाव करने में लगे हुए हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग तेज की है.
मांझी का अल्टीमेटम- 25 जून तक नहींं बनी कोर्डिनेशन कमेटी तो लेंगे निर्णायक फैसला
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के दलों को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया है.
मांझी ने इस बार महागठबंधन के दलों को साफ अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 25 जून तक कोर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं किया जाता है तो वे कोई ठोस कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा इसके खिलाफ रही है लेकिन अब वे चुप और शांत नहीं बैठेंगे.
कांग्रेस भी चाहती है कोर्डिनेशन कमेटी
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इसकी मांग की है. पिछले साल दिसंबर में कमेटी गठन की सीमा निर्धारित की गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण देरी हुई है. अब तिथि आगे नहीं बढ़ेगी. इस बार हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा जरूर कोई निर्णायक फैसला लेगा.