बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व CM जीतन राम मांझी बोले- दुष्कर्म मामले के लिए बने एक्सक्लूसिव कोर्ट

जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था तो कुछ मामले में त्वरित फैसला लिया गया. लेकिन नीतीश सरकार इस मामले में ढुलमुल नीति अपना रही है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Dec 4, 2019, 11:28 AM IST

पटना: बिहार में भी दुष्कर्म की घटनाओं और अन्य आपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बक्सर में एक महिला को गोली मारकर जिंदा जला दिया गया और उससे पहले भी कई दुष्कर्म की घटनाएं बिहार में हो चुकी हैं. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि रेप की घटनाओं को लेकर सरकार एक्सक्लूसिव कोर्ट का गठन करें और दोषियों को फांसी की सजा दिलाये तो इस मामले में नियंत्रण संभव होगा.

बिहार में दुष्कर्म की घटनाओं से परेशान लोग
दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में पूरे देश में आंदोलन हो रहा है. हैदराबाद में जिस प्रकार से 4 लोगों के द्वारा दुष्कर्म के बाद जलाने की घटना सामने आई. वहीं बक्सर में भी इसी तरह गोली मारकर जलाने की घटना सामने आई है और इसको लेकर भी राज्य में काफी नाराजगी है.

दुष्कर्म मामले के लिए बने एक्सक्लूसिव कोर्ट

एक्सक्लूसिव कोर्ट का हो गठन- मांझी
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि 40 साल के मेरे राजनीतिक कैरियर में पिछले 2 साल में जिस तरह की दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं वह बहुत ही दुखद है और इस पर रोक के लिए सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए. मांझी ने कहा कि सरकार को एक्सक्लूसिव कोर्ट का गठन कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देना भी जरूरी है.

'ऐसे आपराधिक घटनाओं पर लगे रोक'
जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था कुछ मामले में त्वरित फैसला लिया गया लेकिन नीतीश सरकार इस मामले में ढुलमुल नीति अपना रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि सामुहिक दुष्कर्म की जो घटनाएं हो रही हैं. अधिकांश गरीब घर की बेटियों के साथ हो रही है. क्राइम ऑफ नेचर को भी समझना जरूरी है और इसलिए इन सब पर लगाम लगाने के लिए एक्सक्लूसिव कोर्ट का गठन जरूरी है. जिसमें जल्द से जल्द फैसला दोषियों के खिलाफ किया जाए. माझी ने कहा कि दो चार मामलों में भी यदि फांसी हो गई तो इस तरह की घटनाओं में तुरंत नियंत्रण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details