पटना: एनडीए के साथ 2020 में विधानसभा चुनाव लड़े जीतन राम मांझी ने पार्टी के घोषणा पत्र की याद दिलाई है. उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से परेशान बेरोजगार युवाओं के लिए महंगाई भत्ते की डिमांड की है.
ट्वीट के जरिए जीतन राम मांझी ने सरकार से डिमांड करते हुए कहा है कि वित्तीय संकट से जूझ रहे हमारे युवक और युवतियों के लिए हम ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था, कि हमारी सरकार बनती है. तो उन्हें ₹5000 बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा. इसलिए मैं सीएम नीतीश कुमार से अनुरोध करता हूं कि राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दें.