बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी ने नीतीश सरकार को दिलाई घोषणा पत्र की याद, बेरोजगारों के लिए मांगा महंगाई भत्ता

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन से परेशान बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार से महंगाई भत्ते की मांग की है.

ham
ham

By

Published : May 14, 2021, 4:40 PM IST

पटना: एनडीए के साथ 2020 में विधानसभा चुनाव लड़े जीतन राम मांझी ने पार्टी के घोषणा पत्र की याद दिलाई है. उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से परेशान बेरोजगार युवाओं के लिए महंगाई भत्ते की डिमांड की है.

ट्वीट के जरिए जीतन राम मांझी ने सरकार से डिमांड करते हुए कहा है कि वित्तीय संकट से जूझ रहे हमारे युवक और युवतियों के लिए हम ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था, कि हमारी सरकार बनती है. तो उन्हें ₹5000 बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा. इसलिए मैं सीएम नीतीश कुमार से अनुरोध करता हूं कि राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दें.

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार और पुलिस का सरकार कराए 50 लाख का बीमा: मांझी

हालांकि नई सरकार गठन के तुरंत बाद ही पहली कैबिनेट में 2020-25 के लिए सरकार ने कार्य तय कर दिए हैं, जिसमें बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र और जदयू की तरफ से किए गए वादे को पूरा करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है. देखा होगा कि जीतन राम मांझी की इस मांग पर सीएम नीतीश कुमार क्या विचार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details