पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीने फिर से एक बार बिहार में शराबबंदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराब भी एक पेय पदार्थ है और आवश्यकता अनुसार इसका सेवन फायदेमंद होता है. खासकर कामगार लोग, जो गरीब होते हैं, मेहनत करते हैं, उन्हें एक लिमिट मात्रा में इसकी जरूरत होती है. इस दौरान जीतन राम मांझी ने गुजरात सरकार को धन्यवाद भी दिया.
मांझी ने गुजरात सरकार को दिया धन्यवाद: मांझी ने कहा कि गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी के नाम पर शराब को खुला छोड़ दिया है, ताकि बाहर से लोग व्यापार करने आते हैं, उससे राज्य को फॉरेन एक्सचेंज मिलता है. बिहार में शराबबंदी की वजह से पर्यटन उद्योग डैमेज हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार सिर्फ कागजी बात दिखलाकर यह कह रही है कि राज्य का पर्यटन उद्योग आगे बढ़ा है.
बिहार में गुजरात मॉडल लागू करने की मांग: मांझी ने सीएम नीतीश से बिहार में शराब को लेकर गुजरात मॉडल लागू करने की मांग की. कहा कि बोध गया में जाकर देख लीजिए. यहां लोग आते हैं और दिन में ही बनारस या फिर कोलकाता, हजारीबाग ये सब चले जाते हैं. अगर लोग यहां रुकते तो आज जितना फॉरेन एक्सचेंज मिल रहा है, उससे दस गुना फॉरेन एक्सचेंज मिलता. इसलिए बिहार में गुजरात मॉडल पर ही शराबबंदी होनी चाहिए.