बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भारत में कोरोना न फैले.. इसलिए चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाएं', PM मोदी से मांझी की मांग - ban on flights coming from China to India

जीतनराम मांझी ने चीन से भारत आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग (Ban on Flights Coming from China to India) की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील की है देशहित में ये जरूरी है.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी

By

Published : Dec 22, 2022, 9:51 AM IST

पटना:चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी लोग कोरोना की आने वाली संभावित लहर को लेकर चिंतित हैं. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोकलगाने की मांग (Demand to ban flights coming from China) की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चीन की महामारी भारत में ना फैल सके, यही राष्ट्रहित में होगा.

ये भी पढ़ें: Coronavirus Cases In Bihar: कोरोना पर केन्द्र की नई एडवाइजरी, नीतीश बोले- 'हम पहले से अलर्ट'

चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग:जीतनराम मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "चीन में कोविड के कहर को देखते हुए मैं केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूं कि अविलंब चीन से आने वाले तमाम फ्लाइट्स पर रोक लगा दें, ताकि चीन की महामारी भारत में ना फैल सके. यही राष्ट्रहित भी होगा."

स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों को निर्देश: स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS CoV 2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. ऐसे में अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.

सरकार की सलाह- भीड़ में मास्क पहनें : देश में COVID 19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, 'कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इसलिेए हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details