पटना:बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षकजीतन राम मांझी ने एक बार फिर से महागठबंधन को आंखें दिखायी है. जीतन राम मांझी एक तरफ नीतीश कुमार को दिए हुए अपने कसम को निभाने की बात कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ अपने बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन की बातो का भी समर्थन करते नजर आए. दरअसल संतोष सुमन ने आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम 5 सीट की मांग की है. इसके समर्थन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हमें 5 सीट देते हैं तो महागठबंधन के लिए अच्छा होगा.
पढ़ें-Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने की विजय चौधरी से मुलाकात, लगभग आधे घंटे हुई बातचीत
लोकसभा की 5 सीटों की मांझी ने की मांग:जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन से 5 सीटों की मांग रख दी है. मांझी ने साफ कह दिया है कि यदि महागठबंधन की तरफ से उन्हें सम्मानजनक सीट दी जाती है तो यह महागठबंधन के लिए अच्छा होगा.जीतन राम मांझी के बातों से साफ झलकता है कि वे महागठबंधन से सौदेबाजी के मूड में हैं. उन्होंने कम से कम 5 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है. उन्होंने यह भी कह दिया है कि हमारी तैयारी सभी सीटों पर है.
"हम मुंगेर , मगध गए, सभी जगह महादलित के अलावा दूसरों ने भी हमारा साथ दिया है. इससे साबित होता है कि हमारी बात लोगों को रास आ रही है. हम सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. नीतीश अगर हमारी क्षमता के अनुसार सीट देते हैं तो गठबंधन के लिए बहुत अच्छा होगा. हमने कई बार शराबबंदी को लेकर बात रखी थी. उसके बाद समीक्षा हुई और कहा गया कि पीने वालों को नहीं पकड़ा जाएगा. लोगों को यकीन है कि मांझी हैं तो हमारे लिए लड़ेंगे."-जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार