बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी ने लालू-राबड़ी को दी शादी की सालगिरह की बधाई, कहा- 'आप हमेशा जनता की करें सेवा' - Jitan Ram Manjhi

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) को शादी की 48वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं दी.

पटना
पटना

By

Published : Jun 1, 2021, 4:03 PM IST

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को शादी की 48वीं सालगिरह पर ट्वीट कर बधाई दी.

ये भी पढ़ें-मांझी की 'VIP' मुलाकात: बिहार में राजनीतिक उलटफेर के संकेत!

मांझी ने ट्वीट कर दी बधाई
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि ''राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी को शादी की 48वीं सालगिरह की शुभकामनाएं. आप हमेशा स्वस्थ्य और खुशहाल रहकर जनता की सेवा करें ईश्वर से यही कामना है.''

ये भी पढ़ें-HAM के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले मांझी से मिले मुकेश सहनी, राजनीतिक अटकलें तेज

बता दें कि लालू प्रसाद यादव जब से जमानत पर जेल से बाहर आए हैं, तब से लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं, बिहार में एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी लगातार सरकार के कई फैसलों के खिलाफ लाइन से हटकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में मांझी की लालू यादव और राबड़ी देवी को दी शुभकामनाओं से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details