पटना: बिहार सरकार के आह्वान पर आयोजित मानव श्रृंखला का पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बहिष्कार कर दिया है. जीतन राम मांझी ने मानव श्रृंखला पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी 19 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेगी. मांझी का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए इस तरह के प्लान बनाते हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने चेहरा चमकाने के लिए इस तरह की कई योजना बनाते रहते हैं. नीतीश कुमार ने इससे पहले भी शराबबंदी को को लेकर मानव श्रृंखला बनावायी थी. इसके बाद, सभी को पता है बिहार में खुलेआम शराब बेची जा रही है. तो वहीं, महिलाओं के प्रति बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं.
उजाड़ दिए गए गरीबों के आशियाने- मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला में हम पार्टी साथ नहीं देगी क्योंकि इसमें बहुत सी खामियां हैं. जल, जीवन, हरियाली सबके लिए तो अच्छी बात है लेकिन सरकार इसके प्रति सचेत नहीं है. इस योजना के माध्यम से सिर्फ गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार कब कार्य योजना बनाएगी, जब हम मर जाएंगे. तब गरीब लोग कैसे प्रताड़ित हो रहे हैं. हमने अपनी खुद आंखों से देखा है. पहले सरकार इनके लिए व्यवस्था कर इन्हें हटाती, तो अच्छा होता.
महागठबंधन नहीं लेगा भाग
बिहार सरकार ने बाल विवाह दहेज प्रथा एवं शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन ने इस कार्यक्रम में भाग न लेने का निर्णय किया है.