बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान को जीतन राम मांझी ने बताया गलत, कहा- ऐसी टिप्पणी उचित नहीं - शशि थरूर

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी के राजीव गांधी पर दिए गए बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ किया है.

जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

By

Published : May 8, 2019, 1:06 PM IST

पटना: बीजेपी के धारा 370 हटाने के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे पहले से जानते थे कि जदयू कभी धारा 370 हटाने पर सहमत नहीं होगी.

मांझी ने कहा कि यदि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन स्वार्थ के लिए हुआ हो तो कुछ भी संभव हो सकता है. समय आने पर क्या होगा यह सब कुछ जनता जानती है. तेजस्वी यादव के भाजपा और जेडीयू के अलग होने वाले बयान का साथ देते हुए मांझी ने कहा कि तेजस्वी बिल्कुल सही कह रहे हैं.

पीएम मोदी पर कसा तंज
वहीं, हम पार्टी के मुखिया मांझी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें राजीव गांधी को लेकर इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. राजीव गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. पूर्व पीएम राजीव गांधी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने देश के लिए शहादत दी है. ऐसे में किसी नेता को शोभा नहीं देता है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करें.

जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

शशि थरुर का बयान उनकी निजी राय- मांझी

पूर्व सीएम मांझी शशि थरूर के बयान से बचते हुए कहा कि यह उनकी अपनी निजी राय हो सकती है. इसे महागठबंधन के साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए. देश में जो गरीबों के मुद्दे हैं, वो आज दब गए हैं. यहां दलितों के साथ अन्याय हो रहा है. उनकी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details