बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में हो रही हत्याओं पर जीतन राम मांझी ने जताई चिंता, बोले- फेल है सिस्टम - jitan ram manjhi on murders in bihar

जीतन राम मांझी ने पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के लगातार दलितों की हत्या हो रही है और सरकार मौन है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Jun 15, 2020, 5:41 PM IST

पटना:बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्ष लगातार सत्तापक्ष को घेरने में लगा हुआ है. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने साफ कहा कि सूबे में दलितों की हत्या हो रही है और प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है.

ताजा मामलों का हवाला देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बेगूसराय और मधुबनी के झंझारपुर में दलितों की हत्या कर दी गयी है. पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. उन्होंने कहा कि हम दोनों जगहों का दौरा किए हैं, जिससे सारा मामला सामने आया है. केस में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी नाम शामिल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

होनी चाहिए सीबीआई जांच- मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि बेगूसराय में दलित लड़के की मौत बीरपुर थाने में हुई है. दबंग और स्थानीय पुलिस ने उस हत्या को आत्महत्या करार देकर पल्ला झाड़ लिया है. मामले की सीआईडी जांच की गई लेकिन लापरवाही हुई. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

सरकार कर रही मामले की लीपापोती
मौके पर जीतन राम मांझी ने सरकार पर आरोप लगाया कि मामले की लीपापोती कर अपराधी को बचाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी पुलिस दबाव बनाया जाए तभी सच्चाई का पता चल पाएगा. हालांकि मांझी ने कहा कि गिरिराज सिंह मामले से कैसे जुड़े हैं हमें नहीं पता लेकिन, जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details