पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi Appeals To CM Nitish) ने सीएम नीतीश से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनता दरबार कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर सीएम से जनता दरबार को स्थगित करने का आग्रह किया है. मांझी ने कहा है- 'बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए, राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा'.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार चल रहा है और जनता दरबार में प्रवेश से पहले सभी लोगों का इस बार भी कोरोना टेस्ट किया गया है. एंटीजन टेस्ट में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव (6 People Found Corona Positive In Janata Darbar ) पाए गए हैं. इसके बाद जनता दरबार में हड़कंप मचा हुआ है. पहली लहर और दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री आवास से लेकर राजभवन तक में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले थे. तीसरी लहर में भी अब कोरोना संक्रमित मिलना शुरू हो गए हैं. हालांकि जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है उन्हें ही जनता दरबार में प्रवेश करने की इजाजत है.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश को जनता दरबार में होने लगी गले में परेशानी, तुरंत मंगवाया गर्म पानी
सोमवार को जनता दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गले में भी खराश देखने को मिली है. जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री बार-बार गले में खराश की शिकायत कर रहे थे और उन्होंने अपने स्टॉफ से गर्म पानी पिलाने के लिए भी कहा. मुख्यमंत्री खुद यह कहते नजर आए कf, गर्म पानी पिलाइए गले में दिक्कत है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP