पटना: जब से शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझीके बीच 'तू-तड़ाक' की घटना हुई है, तब से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और पूरा विपक्ष सीएम पर हमलावर है. अब खुद हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने जहानाबाद की घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए लेकिन बिहारियों पर रहम कीजिए.
'बिहार को महाजंगल राज से मुक्त कीजिए':मांझी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हमारे बेहद नजदीकी HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा जी के बेटे कुमुद कुमार को जहानाबाद में अपराधियों ने तबाड़तोड़ तीन गोली मार दी है, जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मुख्यमंत्री जी मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए पर बिहारियों पर रहम कीजिए. बिहार को महाजंगल राज से मुक्त कीजिए.'
कौन है कुमुद रंजन?:शनिवार को जहानाबाद में पटना-गया सड़क मार्ग पर नौरू मई गुमटी के पास बदमाशों ने कुमुद रंजन कुमार उर्फ भोला को गोली मार दी थी. गंभीर हालत में पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. कुमुद मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलैया गांव के रहने वाले हैं. वह अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. अरवल से ड्यूटी कर बुलेट से पलैया स्थित अपने घर लौटने के दौरान उन पर गोलीबारी हुई. उनको तीन गोली लगी है. कुमुद के पिता पंपी शर्मा हम पार्टी के नेता हैं और जीतनराम मांझी के बहुत करीब माने जाते हैं.
विधानसभा में नीतीश-मांझी में 'तू-तड़ाक':दरअसल, आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात रख रहे थे, तभी जीतनराम मांझी जातीय गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी का सवाल उठा रहे थे. जिस पर सीएम भड़क गए. गुस्से में मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस आदमी (मांझी) को कुछ नहीं आता है. ये मेरी मूर्खता थी कि इसको मुख्यमंत्री बना दिया. अब यह राज्यपाल बनना चाहता है, इसलिए बीजेपी के साथ गया है.'