पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लड़ा नहीं जा सकता है. बल्कि इससे बचा जा सकता है और बचने का सबसे बड़ा ढाल वैक्सीन है. लोगों को वैक्सीन(Corona Vaccination)देने के लिए सरकारयुद्धस्तर पर प्रयास कर रही है. इसके बावजूद बिहार के दलित समाज के लोगों में वैक्सीन के प्रति अभी भी डर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क
टीका लेने की अपील
यह समाज टीका ले सके, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन, नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों से टीका लेने की अपील कर रहे हैं. दलित समाज के लोग कोरोना वैक्सीन लेने को तैयार नहीं है. इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग ईटीवी भारत ने पिछले दिनों दिखाई थी. इसके माध्यम से यह बताया था कि वैक्सीन के प्रति इस समाज में कैसे भ्रम फैला हुआ है.
सरकार की बढ़ी चिंता
दलित समाज द्वारा वैक्सीन नहीं लेने पर सरकार की चिंत बढ़ गयी है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश के लिए काफी चिंताजनक है. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विशेषज्ञ सचेत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना पर बोले डॉ. सीपी ठाकुर, 'लापरवाही की कीमत पूरे देश ने चुकाई'
सरकार चला रही जागरुकता अभियान
वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. यहां तक कि कोरोना वैन के माध्यम से लोगों के घरों तक टीका पहुंचाया जा रहा है. फिर भी दलित समाज टीका लेने को तैयार नहीं है.
इसको लेकर पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Dr. Chandrashekhar Singh) ने कहा कि उन लोगों को जागरूक करने के लिए हम स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठन के लोग हैं, उनसे भी हम लोग अपील कर रहे हैं कि इन समाज को जागरूक करने में सरकार की मदद करें.
"राजनीतिक दलों से लोगों को जागरूक करने का सहयोग लिया जा रहा है. साथ ही मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं. क्योंकि सबको पता है कि संक्रमण से बचने के लिए मात्र एक सहारा वैक्सीन ही है. क्योंकि हम लोगों ने देखा है कि पिछले दिनों जिन लोगों ने वैक्सीन ली है, उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इसलिए लोगों से भी अपील है कि वैक्सीन से डरे नहीं. बल्कि बीमारी से लड़ने के लिए मजबूत हों, इसलिए वैक्सीन लें"- डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम
ये भी पढ़ें:पटना में हो रहा है 24x7 वैक्सीनेशन, टीका केंद्रों पर लोगों में जबरदस्त उत्साह
जीतन राम मांझी ने भी की अपील
डीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए यदि और संसाधनों की जरूरत पड़ी तो वह भी करेंगे. यानि सरकार का जो लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को टीका लगे, इसके लिए हम लोग कार्य कर रहे हैं. वहीं दलित समाज में कोरोना टीका को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी दलित समाज से टीका लेने की अपील की है.