बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना शर्त मांझी ने की NDA में शामिल होने की घोषणा, कहा- सीट शेयरिंग को लेकर नहीं हुई कोई बात

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने जदयू के साथ बिना शर्त के गठबंधन किया है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Sep 2, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:24 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसका ऐलान कर दिया. दरअसल, बीते दिनों महागठबंधन से अलग होने के साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा होंगे. इस पर उन्होंने मुहर लगा दी.

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी पार्टी इस बार चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का गठबंधन जनता दल यूनाइटेड से हुआ है. इस गठबंधन में हमने कोई शर्त नहीं रखी है. सीट को लेकर उन्होंने साफ-साफ कहा कि हम लोग साथ बैठेंगे जो सर्वसम्मति से विचार होगा निश्चित तौर पर हम और हमारे कार्यकर्ता उसे मानने को तैयार हैं.

देखें रिपोर्ट.

'बिहार में विकास चाहती है हम'
मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हम बिहार और पूरे देश का विकास चाहते हैं. कहीं ना कहीं यही मुख्य कारण है कि आज हम एनडीए गठबंधन के साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में फिर से बिहार में एनडीए गद्दी पर बैठे हमारे कार्यकर्ता इसके लिए प्रयास करेंगे. बता दें कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग पूरी नहीं होने पर जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से इतर राह अपनाई है.

जीतन राम मांझी ने की घोषणा
Last Updated : Sep 2, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details