पटना:कश्मीर में हो रहे बिहारी की हत्या (Bihar Men Killed In Kashmir ) को लेकर बिहार के नेता तरह तरह के बयान दे रहे हैं. पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर घटना की निंदा की थी और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इसको लेकर ध्यान देने का अनुरोध किया था. अब जीतन राम मांझी ने कहा है कि कश्मीर का मुद्दा बिहार पर छोड़ दिया जाए. हमलोग उसको सेटल कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले तेजस्वी- 'लोगों को रोजगार देने में CM फेल, बाहर जाकर काम करने पर मिलती है गोली'
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने कहा है कि एक बिहारी सब पर भारी. आज़ादी की लड़ाई में भी बिहारियों ने अंग्रेजों से लोहा लेने का काम बढ़ चढ़ कर किया था. अब समय आ गया है कि कश्मीर में भी बिहारी अपना जलवा दिखाए और आतंकवादी को सबक सिखाए. उन्होंने कहा कि बिहारी आतंकवादी पर भारी पड़ेंगे, अगर उन्हें मौका दिया जाय.उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि कुछ दिनों के लिए कश्मीर मामले को बिहारियों के हाथों में सौंप दें. हमें उम्मीद है कि बिहार के लोग इस समस्या का समाधान खुद कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में बिहारियों की हत्या: कांग्रेस ने पूछा- मुंह में दही जमाए क्यों बैठे हैं CM? BJP का पलटवार
"हम ये मानते है कि केंद्र सरकार इसको लेकर लगातार सख्ती बरत रही है. बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. भारत सरकार पर हम प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहे हैं. जो भी संभव है वह कदम उठा रही है. उसके बावजूद आतंकी घटनाएं घट रही हैं. वैसी परिस्थिति में अगर हम बिहारियों पर कश्मीर का इश्यू छोड़ दिया जाए तो हमलोग उसको सेटल कर लेगें."-जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हम