पटना: समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्षजीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का साथ मिला है. मांझी ने कहा कि इस बात से मैं भी सहमत हूं कि अधिकारी मनमानी करते हैं और मंत्री की बात को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं.
ये भी पढ़ें- समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का इस्तीफा, कहा- नहीं सुनते हैं अधिकारी
सहनी को मांझी का साथ
दिल्ली दौरे से वापस आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के इस्तीफे की असल वजह क्या है इसकी मुझे अभी जानकारी नहीं है, मगर मैं उनकी इस बात से सहमत हूं कि अधिकारी मंत्री और विधायकों की बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं.
सीएम को गंभीरता से सोचना चाहिए
हम प्रमुख ने कहा कि पिछले दिनों मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की थी. मैंने उनको कहा था कि सभी विधायकों की इज्जत तब बढ़ेगी, जब अफसर उनकी बात सुनें और जनता का काम हो. लिहाजा सीएम को सहनी के आरोपों को गंभीरता से सुनना चाहिए.