पटना:बिहार में रूपेश हत्याकांड और उसके ठीक चार दिन बाद एक युवक की हत्या के बाद भी अपराधियों में कानून को लेकर डर नजर नहीं आ रहा है. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार को सुंदरकांड की एक चौपाई को याद दिलाते हुए उन्हें सलाह दी है.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा- सुन्दरकाण्ड में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने कहा है, "विनय न मानत जलधि जड़, गये तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब, बिन भय होय न प्रीत." नीतीश कुमार जी बिहार के अपराधिक वारदातों को ध्यान में रखकर अब इन पंक्तियों को चरितार्थ करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें -इंडिगो स्टेशन हेड हत्याकांड : CM नीतीश ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- अपराधी हो गिरफ्तार
अर्थात, इधर तीन दिन बीत गए, किंतु जड़ समुद्र प्रभु श्री राम की विनती नहीं मान रहा. तब श्री राम क्रोध सहित बोले कि भय के बिना प्रीति नहीं होती. अतः श्री राम ने समुद्र पर शस्त्र उठाकर उचित सीख दी कि अगर आवश्यक काम आग्रह से न पूरा हो तो फिर अपनी ताकत का एहसास करा कर भय से काम निकाला जा सकता है. बता दें कि इन पंक्तियों के इस्तेमाल रामायण के सुंदर कांड में उस वक़्त इस्तेमाल किया गया है.