रांची/पटना:राजधानी रांची में अरगोड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा दोगुना करने का लालच (cheating in name of doubling money) देकर 1.13 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी पटना से गिरफ्तार (Accused arrested from Patna) कर लिया गया है. जेल जाने वाला आरोपी सुधीर कुमार सिंह बिहार की राजधानी पटना के शिवाजी नगर का रहने वाला है. वहीं इस मामले के अन्य दो आरोपी नीतू सिंह और रणधीर सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. हरमू हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली ऋचा सिंह ने तीनों आरोपी के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा है.
इसे भी पढ़ें- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का खुलासा, दस गिरफ्तार
एक साल में खाता में ट्रांसफर की थी राशिः ऋचा ने पुलिस को बताया कि नीतू कुमारी उनकी मौसी है. वह बीते अक्तूबर 2020 को उनके घर आयी. बताया कि उनकी केयर और डिवेंचर नामक कंपनी चलाते हैं. इस कंपनी में वह, उनके पति सुधीर व देवर रणधीर शामिल हैं. कंपनी में राशि इनवेस्ट करने वाले को वह 40 प्रतिशत मुनाफा देते हैं. ऋचा के अनुसार वह मौसी के झांसे में आ गयी. वह और उनके रिश्तेदारों ने आरोपी नीतू व उसके पति के खाते में 1.13 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.