रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर एकबार फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं. देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव सहित पांच अन्य के खिलाफ दी गई सजा को आगे बढ़ाने की मांग पर सुनवाई हुई. इस संबंध में हाईकोर्ट ने लालू यादव सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
CBI ने लालू यादव की फिर बढ़ाई मुश्किलें, झारखंड HC ने जारी किया नोटिस - चारा घोटाला मामल
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला मामले में देवघर कोषागार से रुपये के अवैध निकासी पर सजा काट रहे हैं. इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी.
क्या है मामला?
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला मामले में देवघर कोषागार से रुपये के अवैध निकासी पर सजा काट रहे हैं. इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा दी थी. जिसमें वह आधी सजा काट चुके हैं.
पहले भी दायर कर चुके हैं याचिका
गौरतलब है कि लालू यादव की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई. याचिका में आधी सजा काट लेने का हवाला देकर बेल की मांग भी की गई. इससे पहले भी कई बार लालू यादव ने अपनी सेहत की बात कहकर बेल की याचिका दायर की थी. जिसमें कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.