बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव की जमानत याचिका पर टली सुनवाई , 27 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

सीबीआई के अधिवक्ता ने अदालत से समय की मांग की, जिस पर अदालत ने समय देते हुए कहा कि मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.

ववव
ववववव

By

Published : Nov 6, 2020, 1:35 PM IST

रांची/पटनाः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में टल गई है. सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता ने अदालत से समय की मांग की, जिस पर अदालत ने समय देते हुए कहा कि मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.

सीबीआई ने अदालत से मांगा समय
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर जवाब सौंपने के लिए अदालत से समय की मांग की. अदालत ने उनकी आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें जवाब दायर करने के लिए 2 सप्ताह का समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को तय की है.

देखें रिपोर्ट

दुमका कोषागार से अवैध निकासी का मामला
लालू प्रसाद की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दायर किया है. उन्होंने अपनी याचिका में अदालत को बताया है कि उनकी सजा की अवधि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दिए गए सजा के आधे के बराबर हो गई है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details