रांची/पटना: झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार के बीच गंगा नदी में बीते दिनों जहाज हादसा (Sahibganj Ship Accident) हो गया था. जिसमें कई ट्रक गंगा नदी में समा गया था. अब इस मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बुधवार को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने नीतीश कुमार से साहिबगंज जहाज हादसे की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और हादसे के पीछे किसी गड़बड़ी का अंदेशा जताया है.
ये भी पढ़ें-जहाज हादसे के बाद कटिहार में गंगा नदी से निकाले गए दो शव, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इसलिए नीतीश कुमार को जांच के लिए पत्र लिखाः बता दें कि दोनों राज्य सरकार मिलकर झारखंड के साहिबगंज और बिहार के मनिहारी के बीच फेरी जहाज का संचालन करती हैं. जिसके लिए रोटेशन सिस्टम से बंदोबस्ती होती है. इस बार वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए मनिहारी-साहिबगंज अंतरराज्यीय फेरी घाट की बंदोबस्ती प्रक्रिया को बिहार के कटिहार जिला प्रशासन ने पूरी की है. इसके लिए इसी मार्च महीने में कन्हाई यादव ने 8.52 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जो अंतिम बोली साबित हुई थी. इसीलिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच कराने की मांग को लेकर पत्र लिखा.
ये है पत्र का मजमूनःबिहार के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि साहिबगंज जहाज हादसे को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ दो ही शव निकाल सका है. उसके पास घटना के संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है कि कितने ट्रक डूबे हैं आदि. इसको लेकर अलग-अलग सूचनाएं मिल रहीं हैं. जहाज परिचालन में निविदा की शर्तों का भी उल्लंघन किया जा रहा था, जैसे शाम के बाद जहाज नहीं चलाना है लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा था. साथ ही हादसा 24-25 की रात का है, लेकिन 26 को एफआईआर दर्ज कराई गई और प्रत्यक्षदर्शियों की जगह एक मृतक के पिता के बयान पर रिपोर्ट दर्ज की गई. इन सब को लेकर कई शंकाएं उत्पन्न हो रहीं हैं. इसलिए सीबीआई जांच कराएं.