पटना: शिक्षिका से हथियार के बल पर लूट से इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल लुटेरे प्रोडक्ट बेचने के नाम पर एरिया मैनेजर बनकर शिक्षिका के घर में घुसे और फिरलूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- कटिहार:फरार अफगान नागरिक की गिफ्तारी के लिए पुलिस ने तेज की दबिश, कुर्की-जब्ती के लिए अदालत से गुहार
शिक्षिका से लाखों की लूट
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल में इंगिता पढ़ाती हैं. शनिवार की दोपहर इंगिता के घर में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने उसे स्वामी रामदेव फाउंडेशन से आने की बात कही. देखते ही देखते यह अपराधी शिक्षिका के घर में पिछले दरवाजे से घुस गए और हथियार के बल पर शिक्षिका से दो हीरे की अंगूठी, दो सोने की अंगूठी और उसके गले में पड़े सोने के चेन लूट लिये.
'जिस समय यह घटना घटी उस समय घर में मौजूद मजदूर काम कर रहे थे.'- इंगिता, पीड़ित शिक्षिका
सीसीटीवी से मिला सुराग
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया और जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंडाला तो इस घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो युवक कैमरे में नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी में दिखे युवकों के हुलिया के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.