पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन बिहार की ओर से ज्वेलरी निर्माताओं के लिए ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी का बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने दीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया. 24 से 26 अप्रैल तक चलने वाली तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी में पूरे देश से ज्वेलरी कारोबारी पहुंचे हैं. इस प्रदर्शनी में नए-नए डिजाइन की ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगाई गई है. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कई ज्वेलरी स्टॉल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बिहार में ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए पार्क बनाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने ज्वेलरी कारोबारियों से बिहार में निवेश करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में भेड़ बकरी प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन
ज्ञान भवन में ज्वेलरी प्रदर्शनी: बता दें कि प्रदर्शनी में पूरे देश से ज्वेलर्स, मैन्युफैक्चरर्स के साथ-साथ व्यापारियों और ग्राहकों ने भाग लिया है. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन बिहार की ओर से 24 से 26 अप्रैल तक ज्ञान भवन में ज्वेलरी निर्माताओं के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. ज्वेलरी प्रदर्शनी में सोने, हीरे, चांदी से बना हुआ आभूषण शामिल है. इसके अलावा यहां हिप हॉप के गहने, हीरे जड़ित कलम, घड़ियां, रिंग, नेकलेस और बहुत कुछ प्रदर्शनी में लगया गया है. इस प्रदर्शनी में 7000 लोगों के आने की संभावना है. रत्न, आभूषण निर्माताओं के साथ-साथ व्यापारियों को एक ही मंच पर लाने की कोशिश की गई है. नई तकनीक के साथ आभूषण निर्माण में मशीनरी के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया गया.