बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: दानापुर में बेखौफ चोरों ने सैनिक के घर से 4 लाख के गहने चुराए, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस - Etv Bharat News

पटना के दानापुर में चोरी की घटनाओं (Patna Crime News) में लगातार इजाफा हो रहा है. चोरों ने बीती रात एक कमरे का ताला तोड़कर लाखों के गहने की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

दानापुर में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद
दानापुर में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Feb 15, 2023, 10:27 PM IST

पटना:राजधानी पटना में चोरों के हौसले बुलंद (Crime In Patna) हैं. ताजा घटना में चोरों ने एक घर से लाखों के गहने की चोरी कर ली. दानापुर थाना क्षेत्र के खरंजा रोड में बेखौफ चोरों ने सैनिक के कमरे का ताला तोड़कर करीब चार लाख के गहने चोरी कर लिये. बेखौफ चोरों ने बीते रात थाने के न्यू मैनपुरा खरजां रोड निवासी व सैनिक अंजेश कुमार राय के कमरे के ताला तोड़कर करीब चार लाख की सोने- चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिए.

ये भी पढ़ें-Jehanabad Crime: जहानाबाद में बाइक चोरी का लाइव VIDEO में देखिए, चोरों की करतूत

चोरों के हौसले बुंलद :मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी बगल के कमरे में सोये हुए थे लेकिन उनको चोरी की भनक तक नही लगी. इस संबंध में अंजेश कुमार राय ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में अंजेश ने बताया कि न्यू मैनपुरा खरजां रोड में सुनीता कुमारी पति सुनील कुमार के मकान में किराये में रहते है. बीते रात बगल के कमरे में पूरे परिवार सोये हुए थे. चोरों ने बगल के कमरे के ताला तोडकर बैग व आलमीरा तोड़ कर कीमती सोने -चांदी के गहने चोरी कर ले गए है.

"चोरी किए गए गहने करीब चार लाख रुपए से अधिक के हैं. सुबह देखा की कमरे का ताला टूटा था और सारा सामान बिखरे पड़े हुए थे. राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है."- अंजेश कुमार राय, पीड़ित सैनिक

"मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि चोरों की शिनाख्त की जा सके."- कमेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details