पटना:लॉकडाउन(lockdown) में व्यवसायिक गतिविधियों में हल्की छूट मिलने के बाद पटना का सर्राफा बाजार गुरुवार को काफी दिनों बाद गुलजार नजर आया. हालांकि सर्राफा मंडी के व्यवसायी कह रहे हैं कि अभी सिर्फ लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण ग्राहक नजर आ रहे हैं. बाजार का हाल बेहाल है.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन: स्वर्ण कारोबार को 150 करोड़ का नुकसान, व्यवसायी बोले- हमें भी मिले फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा
गुरुवार को पटना के बाकरगंज के सर्राफा मंडी में काफी चहल-पहल नजर आई. लोग सोने चांदी की दुकानों में ज्वेलरी खरीदते नजर आए. इस मंडी के व्यवसायियों ने कहा कि मई और जून में लग्न रहता है. लॉकडाउन की वजह से बहुत से परिवारों ने विवाह कार्यक्रम टाल दिया. इसका असर सर्राफा बाजार पर पड़ा है.