बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Patna: अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकानदार को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद - etv bharat bihar crime news

राजीव नगर थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी है. अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

etv bharat
ज्वेलरी शॉप

By

Published : Jan 20, 2022, 10:32 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों क्राइम अनकंट्रोल (Crime Graph In Bihar) हो गया है. पटना पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला राजीव नगर थाना इलाके का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकानदार को गोली (Criminals Shot Jewelery Shopkeeper) मार दी. इसके बाद बेखौफ बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैद हो गयी.

सीसीटीवी में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक अपराधी पहले से बाइक लगाकर इंतजार कर रहा था. इसी दौरान भागते हुए तीन अपराधी पहुंचे. भागने के दौरान एक अपराधी के जेब से कुछ नीचे गिरता है, जिसे उसके दूसरे साथी द्वारा बताने पर उसे उठाते हुए भी देखा जा रहा है. वहीं, पहली बाइक से दोनों अपराधियों के निकलने के बाद दूसरी बाइक पर बैठा एक अपराधी हवाई फायरिंग भी करता नजर आ रहा है.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें:मौत से पहले BJP नेता ने एक-एक का बताया नाम, सुनिए जनार्दन सिंह की जुबानी अपराधियों की पहचान

इस दौरान बाइक सवार अपराधी का हेलमेट भी हवाई फायरिंग के बाद सड़क पर ही गिर गया. इस पूरे मामले का खंडन करते हुए डीएसपी ने बताया कि पूरी घटना को अंजाम देने दो कि संख्या में अपराधी दुकान के अंदर घुसे थे. जहां अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. रंगदारी के मामले को लेकर इससे पहले भी अपराधियों ने गोलीबारी की है.

ये भी पढ़ें:Aurangabad Crime: वृद्ध साधु को हथियारबंद बदमाशों ने मारी गोली, इलाज जारी

इस पूरे मामले में कुछ दिन पहले जेल से छूटे एक अपराधी की पत्नी को भी पटना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद से स्थानीय आक्रोशित होकर सड़कों पर टायर जलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द मांग कर रहे हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने दावा किया है कि जल्द ही शामिल सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details